jagran.press

यह हैं देवरिया की DM दिव्या मित्तल जी, ये बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने गईं हुईं थीं तो ||

ADM ने धूप का हवाला देते हुए छांव में बैठकर बात करने का आग्रह किया तो इसपर दिव्या मित्तल ने कहा कि “अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे”सभी अधिकारी एक जैसे नहीं होते, कुछ को देखकर सबको एक जैसा समझना कहीं की भी बुद्धिमत्ता नहीं है।दिव्या मित्तल जैसे भी अधिकारी होते हैं जो जनता की मजबूरियों को अपनी ज़िम्मेदारी समझकर कर्तव्य कर हैं।

@divyamittal_IAS

****अरे यार धूप ही तो है…. रुको पिघल थोड़ी जाएंगे !! 🤫#UP के देवरिया ज़िले की नई जिलाधिकारी #IAS दिव्या मित्तल @divyamittal_IAS

इनकी हिम्मत और काम के समर्पण को सलाम.वरना हमारे यहाँ निठल्ले लोग AC कमरों से बाहर नहीं निकलते

Exit mobile version